सुनील कुमार गुप्ता

रूप बदलती इस दुनियाँ में,


कौन-यहाँ अपना-बेगाना?


पहचान सके न साथी उन्हें,


जिसको कहे वो अपना?


अनजानी राहो पर चल कर,


कैसे-फिर वो मंज़िल पाना?


भटकन ही मिली जग में साथी,


कब-साथी को साथी जाना?


फूलो की चाहत में साथी,


क्यों-काँटो ने दामन थामा?


फूलो का नाता काँटो से,


कब -साथी जीवन में माना?


 


 सुनील कुमार गुप्ता


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...