आचार्य गोपाल जी

प्रभात प्रथम रश्मि, अब लगी छिटकने । 


तरु टहनी पर बैठ विहंग, लगी चहकने ।


खिलने लगी उपवन में कलियां, सारा जग है लगा महकने ।


देख छटा अनुपम प्रकृति की ,तन मन मेरा लगा बहकने ।


 


✍️आचार्य गोपाल जी उर्फ आजाद अकेला बरबीघा वाले


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511