डॉ०रामबली मिश्र

मिश्रा कविराय की कुण्डलिया


 


मित्र बने ऐसा मनुज, जिसके पावन भाव।


मन से निर्मल विमल हो, डाले सुखद प्रभाव।।


डाले सुखद प्रभाव, न मन में हो कुटिलाई।


नेक सहज इंसन, किसी की नहीं बुराई।।


कह मिश्रा कविराय, जो महकता बनकर इत्र।


ऐसे जन को खोज, बनाओ अपना प्रिय मित्र।।


 


:डॉ०रामबली मिश्र हरिहरपुरी


9838453801


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511