रवि रश्मि अनुभूति

रंगोली रंगे सदा , बिखरते रंग लाल ।


मन आँगन भी रंगता , सदा रच देखभाल ।।


 


सात रंग से रचित सदा , दृश्य अनुपम बहार ।


अपने मन से देख लो , आँगन दिया सँवार ।।


 


रंगोली मन भावनी , रचते हैं सब लोग ।


रंगत बढ़ती है आज , दीपावली का योग ।


 


तन मन अपना रंग लो , मनभावन हैं रंग ।


ऐसी सजती देख लो , रहे लोग सब दंग । 


&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&


 


(C) रवि रश्मि 'अनुभूति '


10.11.2020 , 6:38 पीएम पर रचित ।


मुंबई ( महाराष्ट्र ) 


%%%%%%%%%%%%%%%%%%%


 


🙏🙏समीक्षार्थ व संशोधनार्थ ।🌹🌹


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511