संदीप कुमार बिश्नोई

जय माँ शारदे


मत्तगयंद सवैया छंद


 


प्रेम समान जलाकर दीपक , मानव ये तम द्वैष भगाओ। 


 


हो हृद पावन ये नर का अब , आप सुधा रस पान कराओ। 


 


ज्यों फुनगा उर प्रीत करे शुचि , वो नर को नित ज्ञान बताओ। 


 


पर्व प्रकाश पुनीत बना यह , प्रीत प्रसून सदा महकाओ। 


 


संदीप कुमार बिश्नोई


दुतारांवाली अबोहर पंजाब


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511