कालिका प्रसाद सोमवाल

*हे माँ शारदे कृपा करो* ******************** माँ हमें अज्ञानता से तार दो तेरे द्वार पर आकर माँ खड़ा हूं, तेरे चरणों में आज पड़ा हुआ हूं ज्ञान का उपकार दे माँ, जन मानस को प्रकाश दे माँ हे शारदे माँ ,कृपा करो। हृदय वीणा को हमारी नित नवल झंकार दे दो माँ, तू मनुजता को इस धरा पर चिर संबल आधार दे माँ, प्रार्थना का हमें अधिकार दे हे माँ शारदे कृपा करो। हे दयामयि माँ शारदे तू हमें निज प्यार‌ दे माँ, तिमिर का तू नाश करती ज्ञान का दीपक जलाकर, हमें पुण्य पथ प्रशस्त करता दे हे माँ शारदे कृपा करो।। ******************** कालिका प्रसाद सेमवाल मानस सदन अपर बाजार रुद्रप्रयाग उत्तराखण्ड

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...