आचार्य गोपाल जी उर्फ आजाद अकेला

 🌹🙏🌹सुप्रभात🌹🙏🌹


अंकुरित अन्न आमला अमरुद अंगूर अन्य खट्टे फल ,

शलजम सेव चुकंदर चौलाई केला बेर बिल्ब कटहल ,

टमाटर मूली पत्ते पालक पुदीना ताजी सब्जियां ताजे फल ,

बंदगोभी मुनक्का दूध दही दालें आजाद खाना देखकर ध्यान ।

नारंगी नींबू रोज रसदार फल लेना उचित प्रमाण,

इन सब में मिले विटामिन सी तुम लो  इनको पहचान ।

मोतियाबिंद मसूड़े से खून व मवाद मुंह के बदबू से हो त्राण,

श्वेतप्रदर संधि शोथ स्कर्वी सांसों की कठिनाई से पाए आराम ।

एलर्जी सर्दी जुकाम आंख कान नाक के रोगों से मिल जाए आराम ,

अल्सर का फोड़ा चेहरे के धब्बे फेफड़े में मजबूती करें प्रदान ।


✍️आचार्य गोपाल जी उर्फ आजाद अकेला बरबीघा वाले

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...