विनय साग़र जायसवाल

 एक मतला एक शेर

ज़िन्दगानी इस कदर नाकाम हो कर रह गयी

हर ख़ुशी अंदेशा-ऐ-अंजाम हो कर रह गयी 


जाते जाते देख लेते उनके चेहरे की शिकन

हाय यह भी आरज़ू नाकाम हो कर रह गयी 


🖋️विनय साग़र जायसवाल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511