संदीप कुमार विश्नोई रुद्र

 कुछ दर्द दिया यदि है तुमको , समझो अपना अब माफ करो। 

मन साफ रखो तुम ये अपना ,  हृद में न कभी तुम द्वैष धरो। 

जलते नर जो तुम से नित हैं , उनके हृद प्रेम प्रकाश भरो। 

बन के रहता नर जो अपना , उसके हृद की तुम पीर हरो। 


संदीप कुमार विश्नोई रुद्र

दुतारांवाली अबोहर पंजाब

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...