सुनीता असीम

 हम  आपके ही प्यार में लाचार हो गए।

दिल हार बैठे अपना औ बेकार हो गए।

******

अपना बना लो श्याम नहीं देर अब करो।

सांसों की आप माला के आधार हो गए।

******

चितचोर चोर आप हो इल्जाम दो हमें।

मासूम तुम बने हम खतावार हो गए।

******

नज़रे करम जो आपका मुझपर हुआ कभी।

तब स्वप्न मेरे सारे ही साकार हो गए। 

******

देखा जो नेह दृष्टि से तुमने ओ माधवा।

उस वक्त से ही हम तेरे बीमार हो गए।

******

आसान तो नहीं कि भुला दें उन्हें कभी।

हम दास बन गए वो सरकार हो गए।

******

तुम बिन अधूरी आज सुनीता है सांवरे।

उसके लिए तो दर्श ही दरकार हो गए।

******

सुनीता असीम

२३/१/२०२१

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...