रवि रश्मि

9920796787****रवि रश्मि 'अनुभूति '

    🙏🙏

 *हनुमान जयंती की आप ह भी को हार्दिक बधाइयाँ व शुभकामनाएँ*

   *जय जय हनुमान*
 ********************
जय जय जय हनुमान सुनो अब  , दुखियों के सब कष्ट हरो .....
दे दो हमको भी आशीषें , सिर पर अपना हाथ धरो .....

करते वंदना दयानिधान , मंगल करो तुम हनुमान 
दुर्गुण से तो हमें बचाना , कभी करें न हम अभिमान  
सीधी सबको राह चलाना , सीधी सबकी राह करो .....
दे दो हमको भी आशीषें , सिर पर अपना हाथ धरो .....

अंजनीपुत्र तुम्हीं हनुमान , हम करें तुम्हारा वंदन 
तुम हो सहायक करते भक्ति , राम भक्त मारुति नंदन   
कह दो सबको हे हनुमान , सभी राम की भक्ति करो .....
दे दो हमको भी आशीषें , सिर पर अपना हाथ धरो .....

राम - सिया को जपने वाले , सबको समझे हो समान 
केसरी नंदन तुम बलवान , सभी के प्यारे हनुमान 
महिमा बड़ी है अपरंपार , सभी के मन तुम शक्ति भरो .....
दे दो हमको भी आशीषें , सिर पर अपना हाथ धारो .....

जय जय जय हनुमान सुनो अब , दुखियों के सब कष्ट हरो .....
दे दो हमको भी आशीषें , सिर पर अपना हाथ धरो .....
$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$

(C) रवि रश्मि  ' अनुभूति '
27.4 .2021 , 1:04 पीएम पर रचित ।
मुंबई  ( महाराष्ट्र  ) ।
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
●●

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...