संदीप कुमार विश्नोई रुद्र

गीतिका

ऐ सनम प्रीत का दान दे दीजिए
प्रेम से ही बड़ा तो यहाँ कुछ नहीं। 

प्रेम ही पुष्प है प्रेम ही गंध है 
प्रेम के तो बिना भी यहाँ कुछ नहीं

जिंदगी ये खिले प्रीत जो शुभ मिले , 
प्रीत के तो बिना फिर बयाँ कुछ नहीं

प्रीत दे दो हमें भी खड़े द्वार हैं
मांग बैठे वहाँ से जहाँ कुछ नहीं

आप बारिश करो प्रेम की ऐ सनम
बादलों से घिरा आसमाँ कुछ नहीं

संदीप कुमार विश्नोई रुद्र
दुतारांवाली अबोहर पंजाब

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...