जया मोहन

आज तम्बाखू निषेध दिवस पर
सीख
आव गया आदर गया 
गए सुपारी पान
सिगरेट के  कस ले रहा
खुश हो नवजवान
गुटखा मुँह में दबा लिया
चढ़ा सुरा का रंग मस्त हो गए भैया जी पी लोटा भर भंग
मना किया घरवालों ने पर खूब की मनमानी
रोगों से तन घिर गया अब याद आ रही नादानी
मुख कैंसर हो जाने से नही खा पाते खाना खांसते रहने के कारण नही हो पाता सोना
रोते हैं पछताते है सबसे यही बताते है
छोड़ो दारू गुटखा पान
नही बढ़ती इससे शान
मुझे देख कर ले लो सीख
नही तो तुम माँगोगे भीख
ज़िन्दगी की है ये सौत
समय से पहले देती मौत

स्वरचित
जया मोहन
प्रयागराज

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...