सुधीर श्रीवास्तव

हाइकु
********
नशे की लत
खोखला कर देती,
चेत जा जरा।
++++++++
नशा मुक्त का
प्रण कर लो तो,
जीवन हर्ष।
++++++++
नशे के साथ
जीवन का हो नाश,
बचना होगा।
+++++++++
घाव नशे का
बहुत रूलाता है,
संयम रख।
+++++++++
नशीला जहां
मौत का कुँआ जैसा,
बचना होगा।
+++++++++
बच लो यारों
नशे के जहर से,
बड़ा सूकून।
++++++++
नशा कुँआ है
हमारी मौत पक्की,
बच लो भाई।
+++++++++
★सुधीर श्रीवास्तव
      गोण्डा(उ.प्र.)
    8115285921

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...