डॉ0 हरि नाथ मिश्र

*बाल गीत*
बच्चों खेल-तमाशा छोड़ो,
पढ़ने से अब नाता जोड़ो।
घर पर रहकर करो पढ़ाई-
विद्या करती सदा भलाई।।

कोरोना से बच कर रहना,
साफ-सफाई भी नित करना।
पापा-मम्मी जैसा कहते-
अच्छे बच्चे वैसा करते।।

चुन्नू - मुन्नू, रोली - मोनी,
राधा-मोहन,सरिता-सोनी।
दूध गाय का पीते रहना-
अच्छी-अच्छी बातें करना।।

आदर सभी बड़ों का करना,
सदा मानना उनका कहना।
किसी बात की ज़िद मत करना-
आपस में मिल-जुल कर रहना।।

जो अवसर को कभी न खोते,
बच्चे सफल वही हैं होते।
ऐसे आगे बढ़ते रहना-
काम समय से अपना करना।।
           ©डॉ0 हरि नाथ मिश्र
                9919446372

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...