जयप्रकाश अग्रवाल काठमांडू नेपाल

योग और योग दिवस

योग- हमारी ऋषि परंपरा,
जीवन में जिससे आनंद भरा ।

सहस्राब्दियों से विकसित ज्ञान,
स्वीकारा जग ने वैज्ञानिक मान ।

ऋषि पतंजलि ने लिपिबद्ध किया,
आज दुनिया ने है अपना लिया ।

योग तो है अष्टांग योग,
मिटाये तन मन के सब रोग।

रोगों के मिटाता यह कारण,
नियंत्रण साथ ही करे निवारण ।

यम-नियम-आसन-प्राणायाम,
इनके साथ ही सूक्ष्म व्यायाम ।

प्रत्याहार-धारणा-समाधि-ध्यान,
होते तन मन दोनों बलवान ।

क्या नहीं करें बतलाते यम,
करना क्या सिखाते नियम ।

लचीला करते तन को आसन,
मन लचीला भर अनुशासन ।

साँसों की गति का करें नियंत्रण,
प्राणायाम से सहज आचरण ।

अंतर से जोड़ता प्रत्याहार,
स्वस्थ हो फिर विचार-व्यवहार ।

धारणा-समाधि और ध्यान,
एकाग्रता-शान्ति ये करें प्रदान ।

सब करें और करवायें योग,
पास न फटकेंगे कभी रोग ।

जयप्रकाश अग्रवाल काठमांडू नेपाल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511