निशा अतुल्य

हाइकु
प्रकृति
10.6.2021

प्रकृति देख
बारिश की बूंदों से
भरे आँचल ।

तपती धरा
अब सूखे विटप 
भूले खिलना ।

चाँद चमका
आसमान से देखो
रात है रोई ।

पपीहा बोला
है चातक अधीर 
रात रोहिणी ।

बीते जो पल
जीवन का अतीत
वास्तविकता ।

स्वरचित
निशा"अतुल्य"

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...