साधना मिश्रा विंध्य

🙏शब्द साधना 🙏

राम नाम संजीवनी दीजिए कृपा निधान।
सारा जग व्याकुल हुआ कृपा करें भगवान।।

त्राहिमाम की गूंज से गूंजा सकल संसार।
हनुमत कृपा कीजिए हरिए दुख संताप।।

पंचमुखी हनुमान के दर्शन कष्ट मिटाए।
अवगुण से दूर हो जन्म सफल हो जाए।।

क्लेश विकार को भक्त शिरोमणि दूर करें तत्काल।
चरणों में समर्पित मैं नमन करूं हर बार ।।

साधना मिश्रा विंध्य

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...