मंगल मूर्ति मारूति नंदन
पवनपुत्र हनुमान
श्री राम भक्त बलशाली
तुम हो दयानिधान
करि जोर विनती करूं
दीजो यह वरदान
रोग शोक सब दूर हो
सुखी समृद्ध ज़हान
बाबा तिहारे चरणों में
विनती करूं धरि ध्यान
विपदा आई जगत में
दूर करो हनुमान
तुम्हारे भक्त तुम्हें पुकारे
रखियो सबका मान
मेरी विनती सुनो हनुमान।।
🙏🏻🌹 सुप्रभात
ज्योति तिवारी
बैंगलुरू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511