*जीवन,,,भाग्य का तपोवन*
*मुक्तक*
डूब कर मोती निकालो
जीवन के मंथन से।
उत्साह की बूंदे उछालो
जीवन के वंदन से।।
ये जीवन भरपूर है रोज़
कुछ नये रहस्यों से।
चाहो तो तक़दीर बनालो
जीवन के चंदन से।।
*रचयिता।एस के कपूर श्री*
*हंस।बरेली।*
मो 9897071046
8218685464
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511