हलधर जसवीर माँ शारदा को समर्पित एक छंद  ------------------------------------- शारदा है कंठ वासी ,

हलधर जसवीर


माँ शारदा को समर्पित एक छंद 
-------------------------------------
शारदा है कंठ वासी ,भवानी भुजा निवासी ,
अंतस में मेरे शिव शम्भू का प्रवास है ।


ध्यान योग के नियम ,प्राणायाम औ संयम ,
दोनों दृग बीच वसा तीजा नेत्र खास है ।।


ओज के सुनाऊं राग ,आग से बुझाऊँ आग ,
मेरे शब्द शब्द वसा ब्रह्म का प्रकाश है ।


सावन मल्हार गाउँ फागुन शृंगार गाउँ ,
करुणा दया का रस मेरे आस पास है ।।


हलधर -9897346173


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511