जय श्री तिवारी खंडवा

मां
सांसों की शहनाई बाजी
मन वीणा के तार हुए झंकृत
देख के तेरा रूप सलोना
दिल मेरा हो गया अलंकृत
छंद उपमा अलंकार ओं में
रूप तेरा ना बांध पाऊंगी
ना ताकत है लेखनी में
वर्णन तेरा कर पाऊंगी
प्रलय काल की इस बेला में
मां मुझको धीर बंधा देना
सृष्टि के इस हाहाकार में
गोद में मुझको उठा लेना
फूल से नाजुक दिल है मेरा
वेद ना सह पाएगा
करुणा मई तुम कहलाती
दृष्टि अपनी बरसा देना
फस जाऊं जो भवर में
मां मुझको तुम बचा लेना
विश्वास है मन को मा यह
तुम दौड़ी-दौड़ी आओगी
संकट में हो बालक तो
तुम कैसे रह पाओ गी
जय श्री तिवारी खंडवा


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511