कालिका प्रसाद सेमवाल मानस सदन अपर बाजार रूद्रप्रयाग उत्तराखंड

नव संकल्प ले
************
नये - नये  संकल्प लें
नई - नई आशाये,
नये स्वप्न हम रोज बुन चलें,
नई -नई धारायें।


यह जीवन केवल,
अपने लिए नहीं है,
अपना यह जीवन
देश सेवा के लिए भी हो।


स्वार्थ का त्याग करें,
अर्पित कर दें हम,
राष्ट्र को अपना तन-मन,
तभी है जीवन सुखमय।
*******************
कालिका प्रसाद सेमवाल
मानस सदन अपर बाजार
रूद्रप्रयाग उत्तराखंड


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511