नूतन लाल साहू

अपील
बस कुछ दिनों की बात है
आफत की बरसात है
कल जो नई भोर होगी
खुशी से सराबोर होगी
विदेशो से जो कोरोना वायरस आया
पुरे देश में हड़कंप मचाया
हम नहीं माना सावधानी तो
परिवार के लिये,जी का जंजाल बना
बस कुछ दिनों की बात है
आफत की बरसात है
कल जो नई भोर होगी
खुशी से सराबोर होगी
घर की हिफाजत
हरेक दिल को राहत
रास्ता खुद ही बनाना होगा
देखना फिर,रात रानी की महक
चहुं ओर होगी,चहुं ओर होगी
बस कुछ दिनों की बात है
आफत की बरसात है
कल जो नई भोर होगी
खुशी से सराबोर होगी
मेरा भारत देश,सबसे प्यारा
मेरा भारत देश है,सबसे न्यारा
मेरे देश की एकता महान है
मेरे देश की संस्कृति महान है
मेरे देश की सभ्यता महान है
मेरे देश में बसता,इंसान है
हम नहीं माने सावधानी तो
परिवार के लिये,जी का जंजाल है
बस कुछ दिनों की बात है
आफत की बरसात है
कल जो नई भोर होगी
खुशी से सराबोर होगी
नूतन लाल साहू


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511