😌😌 कोरोना कहर 😌😌
प्रश्न चिन्ह मन है सभी,
कल क्या होगा यार।
ये कोरोना वायरस,
करे न हम पर वार।
चिंतित मन में हैं सभी,
क्या जनता सरकार।
मचा हुआ हर देश में,
देखो हाहाकार।
डरे हुए हैं लोग सभी,
डरी हुई सरकार।
अर्थव्यवस्था का किया,
इसने बंठाधार।
ख़ौफ़ ख़ुदा का है नहीं,
डरे नहीं भगवान।
ये करोना वायरस,
लेगा सबकी जान।
।। राजेंद्र रायपुरी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511