राजेंद्र रायपुरी

😌😌 कर्फ्यु 😌😌


कर्फ्यू,
होता तो है दुखदाई। 
पर,
क्या करें भाई।
सरकार ने इसे,
आपकी सेहत के लिए,
है लगाई।


रहोगे घर में,
तो "कोरोना' की चपेट में,
नहीं आओगे।
ख़ुद को,
और अपने परिवार को,
बचाओगे,
इस महामारी से।
जो लीलते जा रही है,
एक-एक को,
बारी-बारी से।


करो,
कर्फ्यू के नियमों का पालन।
लगना नहीं है इसमेें,
कोई धन।
कुछ दिन की ही तो बात है,
नहीं लम्बी और अॅ॑धेरी रात है।
दिखाओ समझदारी,
नहीं तो करनी पड़ेगी, 
शमशान जाने की तैयारी।


    ।। राजेंद्र रायपुरी।।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511