सत्यप्रकाश पाण्डेय

आनन्द कन्द भगवन तुम्हें कैसे रिझाऊँ मैं
शब्द न है पास मेरे फिर कैसे गुण गाऊं मैं


तुम आराध्य नहीं केवल जीवन रखवारे है
तुम्हीं सबसे बड़ा धन तुम्ही सबसे प्यारे है


पहचान तुमसे मेरी प्रभु तुम्ही आधार हो मेरे
तेरे शिवाय न कोई तुम्ही घर परिवार हो मेरे


हे बरसाने बारी अनुग्रह सदा सत्य पर रखना
हे मोहन की प्यारी चरणों दूर न कभी करना।


युगलछवि को नमन🙏🙏🙏🙏🙏🌹🌹🌹🌹🌹


सत्यप्रकाश पाण्डेय


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9450433511, 9919256950