एस के कपूर* *श्री हंस।बरेली।*

*नव रात्र महिमा( हाइकु)*


ये नवरात्र
माँ की पूजा अर्चना
कहते शास्त्र


हैं अष्ट भुजा 
माँ दुर्गा की ये शक्ति
न कोई दूजा


अष्टमी तिथि
कलश कसोरा जौ
पूजन विधि


काज सँवारे
कन्या पूजन करें
घर हमारे


हलवा पूरी
इस बिन अधूरी
यह जरूरी


राम नवमी
नौ दुर्गा माँ के रूप
पूजते धर्मी


वर्ष दो बार
नव रात्र का पर्व
करे उद्धार


राम नवमी
राम जन्म दिवस
श्रद्धा अपनी


*रचयिता।एस के कपूर*
*श्री हंस।बरेली।*
मो    9897071046
        8218685464


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...