*नव रात्र महिमा( हाइकु)*
ये नवरात्र
माँ की पूजा अर्चना
कहते शास्त्र
हैं अष्ट भुजा
माँ दुर्गा की ये शक्ति
न कोई दूजा
अष्टमी तिथि
कलश कसोरा जौ
पूजन विधि
काज सँवारे
कन्या पूजन करें
घर हमारे
हलवा पूरी
इस बिन अधूरी
यह जरूरी
राम नवमी
नौ दुर्गा माँ के रूप
पूजते धर्मी
वर्ष दो बार
नव रात्र का पर्व
करे उद्धार
राम नवमी
राम जन्म दिवस
श्रद्धा अपनी
*रचयिता।एस के कपूर*
*श्री हंस।बरेली।*
मो 9897071046
8218685464
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9450433511, 9919256950