डॉ. दीप्ति गौड़ दीप

भारत देश महान है,


भारत मेरी जान है l


भारत के सदके में मेरा,


जानो-दिल कुर्बान है l


 


1.भारत भूमि गौरवशाली,


राम-कृष्ण भगवान की l


ईसा,मूसा,नानक,गौतम,


महावीर भगवान की l


शूर वीर बलवानों का


यही जन्म स्थान है l


 


2.हर मज़हब के फूल खिले हैं,


भारत के गुलदान में l


प्रेम ,मुहब्बत भाईचारा,


देखा हर इंसान में l


मिली-जुली तहजीब यहां,


मानव एक समान है l


 


© मौलिक रचना


डॉ. दीप्ति गौड़ दीप


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511