निर्मल जैन नीर

कोटि वंदन~


अमर शहीदों को


कोटि नमन


-


जय जवान~


राष्ट्र हित लुटाते


अपनी जान


-


राष्ट्र ही शक्ति~


कूट-कूट के भरी


राष्ट्र की भक्ति


-


देश महान~


तिरंगे में लिपटा


वीर जवान


-


राष्ट्र की शान~


करते प्राणोत्सर्ग


बढ़ाते मान


-


एक ही आशा~


अखण्डित हो देश


है अभिलाषा


-


देश है न्यारा~


विश्व पटल पर


तिरंगा प्यारा


-


-----------------------------


      निर्मल जैन 'नीर'


   ऋषभदेव/राजस्थान


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...