प्रखर दीक्षित

मुक्तिका


 


पुतलों पर मंहगे लिबास हैं, जिंदा वसन विहीन मिले।


सदसयता ने पीड़ा बांटी, प्रभुता जन मनहीन मिले।।


दौलत छीने मुँह का निवाला, शोषण दंश दिए बहुतेरे,


अक्सर उजले चेहरे वाले, मन के प्रखर मलीन मिले।।


 


प्रखर दीक्षित


फर्रुखाबाद


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...