डॉ शिव शरण श्रीवास्तव अमल

आओ सब मिलजुल एकता के गीत गाएं,


सुख,शांति,शुचिता की सरिता बहाए हम ।


ममता की ज्योति जला, प्यार दिलो में उगाए,


फलती समाज की दरार को मिटाए हम ।


प्रगति की गति कहीं धीमी नही पड़ जाए,


सोए देश प्रेमियों की चेतना जगाए हम ।


हिदू,हिंदी,हिंदुस्तान पहचान अपनी है,


सारे जग में हिंदी का ही,अलख जगाये हम ।।


 


डॉ शिव शरण श्रीवास्तव "अमल,"


बिलासपुर CG


9424192318


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9450433511, 9919256950