कालिका प्रसाद सेमवाल

हे मां वीणा धारणी


***************


हे मां शुभ्र वस्त्रधारिणी,


दिव्य दृष्टि निहारिणी,


 हे मां वीणा धारणी ,


पाती में वीणा धरै,


तू कमल विहारिणी।


 


पवित्रता की मूर्ति तू,


सद् भाव की प्रवाहिनी,


हे मां सुमति दायनी,


ज्ञान का वरदान दे,


मैं प्रणाम कर रहा हूँ।।


******************


कालिका प्रसाद सेमवाल


मानस सदन अपर बाजार


रूद्रप्रयाग उत्तराखंड


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511