नूतन लाल साहू

संघर्ष


लिख दो जीत का


नया नया अध्याय


बिना संघर्ष कोई


नहीं होता,महान हैं


दौलत,ताकत,दोस्ती


लोकप्रियता,प्यार


सब कुछ हासिल,हो सकता है


यदि,संघर्ष हो हथियार


चाहे बनाओ,योजना


चाहे देखो,सपना


इंसानों का सोच


संघर्ष से ही पूरा होता है


कोशिश से,कुछ ना हुआ


धरा रह गया,ज्ञान


बिना संघर्ष कोई


नहीं होता,महान हैं


चाहे प्रभु के सामने


तू कितना ही रोय


हर इच्छा इंसान की


संघर्ष से ही पूरा होय


मेहनत की पसीने


देती हैं,आह्लाद


कुदरत भी नित देती नहीं है


दुःख सुख की सौगात


कहते है संत,फकीर सब


जीवन एक सराय


दुःख सुख तो,मेहमान है


इक आये,इक जाय


लहर सुनामी,से भी तेरी


पूरी हुई न प्यास


बिना संघर्ष कोई


नहीं होता महान हैं


हुआ न,तेरा काम तो


गम न कर इंसान


चींटी से भी सीख ले सकता है


कहते हैं, भगवान


निरन्तर कोशिश करने वालों की


कभी हार नहीं होती


बिना संघर्ष कोई


नहीं होता महान हैं


नूतन लाल साहू


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511