निशा अतुल्य

दीप जलाएं


चलो चलें एक दीप जलाएं


प्रेम की बाती उसमें लगाएं


अँधियारा दूर तब होगा


स्नेह संचित संसार हो जाएं ।


 


एक दीपावली ऐसी मनाएं


शिक्षा का एक दीप जलाएं 


है अशक्त जो समाज में 


चल कर उनको सशक्त बनाएं।


 


साथ सभी मिलकर जब चल पाएं


उत्थान समाज का कुछ कर पाएं ।


देता है जो हमें,देश जीवन भर


उऋण होने का कर्म निभाएं।


 


स्वच्छ निर्मल भाव रहें जब


तन मन जन के खिल जाएं ।


सुदृढ सक्षम देश हमारा 


आगे आगे बढ़ता जाएं ।


 


स्वरचित


निशा अतुल्य


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511