संदीप कुमार विश्नोई रुद्र

 जय माँ शारदे

लवंगलता सवैया


आठ जगण एक लघु


बनाकर भात चली रख शीश , निहार रहे उसका तन बादल। 


चले जब डोल हिले कटि केश , करे हृद चोट बजे पद पायल। 


सरोज समान खिली शुचि देह , अनंग प्रहार हुआ हृद पागल। 


विलोल रही चुनरी शुभ देह , ललाम लगे मुख दाड़िम सा फल। 


संदीप कुमार विश्नोई रुद्र

दुतारांवाली अबोहर पंजाब

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511