नहीं डर रहे बद-दुआ के असर से।
***
यही कोशिशें हैं सदा के लिए बस।
तेरा नाम निकले हमारे अधर से ।
***
कि मुझसे हो रूठे मेरे तुम कन्हैया।
परेशान हूँ सुनके ऐसी खबर से।
***
तेरा रूप सांवल मुझे भा गया यूं।
सदा देखती रूप दीदा ए तर से।
***
अगर मिल गए श्याम आकर के मुझसे।
तो जाने न दूँगी तुम्हें मैं नज़र से।
***
*दीदा ए तर=आंसू भरी आंखों से
सुनीता असीम
२०/५/२०२१
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511