विनय साग़र जायसवाल

दोहे---


लोभ मोह उन्माद से ,क्यों विचलित हैं आप ।
राम नाम उच्चारिये ,मिटें सभी संताप ।।


जिसने एकाकार हो , किया राम का ध्यान ।
नमन उसे करने लगे, सुख वैभव सम्मान।।


हमने भी जब से किया ,राम नाम का जाप ।
धीरे-धीरे मिट गये ,मन के सब संताप ।।


🖋विनय साग़र जायसवाल


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511