विवेक दुबे"निश्चल

20 जवानों के बलिदानो को व्यर्थ नही तुम जाने देना ।


अब भारत के अंदर चीनी समान नही तुम आने देना ।


दे सच्ची श्रद्धांजलि वीर अमर शहीदों को , 


 अब ड्रेगन को कोई मुनाफ़ा हमसे नही पाने देना ।


शपथ करे भारत माता की अपने सम्मानों की खातिर ,


ड्रेगन की कम्पनियों को अब और नही खाने देना ।


न लाएगा न बेचेंगा कुछ भी कोई हम में से ,


अब अपनो को ही हमको आगे आने देना ।


....विवेक दुबे"निश्चल"@...


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...