मधु शंखधर प्रयागराज स्वामी विवेकानन्द

*स्वामी विवेकानंद*
------------------------
हे परमहंस के शिष्य ,
जला दी अलख भरत जन की।
बने हो ज्योतिपुंज ऐसे,
मिटा दी तिमिर मनष मन की।
चलाया मिशन एक ऐसा,
विकास की राह जो लाया।
सनातन धर्म की वृद्धि,
का ही संकल्प जो भाया।
शिकागो में दिया भाषण,
देशभक्ति जगाता है।
युवा मन में विवेकानंद, 
यही इक लौ को लगाता है।
जीये पैंतीस बरस लेकिन, 
सभी के दिल में जिंदा हो।
दिखा नव राह मुक्ति की
उड़े तुम ज्यूँ परिंदा हो।
ये जीवन देश के हित में,
समर्पित कर दिया तुमने।
रामकृष्ण को श्रद्धा सुमन, 
अर्पित कर दिया तुमने।
बने भारत माँ का लाल,
जिसको हम सर झुकाते हैं।
तुम्हारी राह पर चलकर,
वतन पर जाँ लुटाते हैं। 
चले आओ युवाओं में,
नया उत्साह लाओ फिर।
जन्म लेकर विवेकानंद,
नवल भारत सजाओ फिर।।
*मधु शंखधर 'स्वतंत्र'*
*प्रयागराज*


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...