अभिषेक मिश्र हेमू युवा कवि

नाम- अभिषेक मिश्र हेमू
पता- खमरिया पंडित (खीरी)
मो. - 8127962126


रचना-


सत्य सनातन धर्म का सबूत मांग लेने पर,
धर्मशक्ति का प्रत्यक्ष प्रमाण हम दिखाएंगे ।


चार वेद गीता और पुराण पूज्य मानकर,
मन  में  बसे  प्रभु राम  हम  दिखाएंगे ।।


सत्य सनातन रक्षक ने फाड़ छत्र है दिखाया,
विश्वपटल पर यही पहचान हम दिखाएंगे ।


पवनपुत्र के  भक्त हम  फाड़  क्षत्र  विश्व को,
मन में  विराज  सियाराम  हम  दिखाएंगे ।।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...