डा.नीलम अजमेर इक तेरी आहट की आस है मुझको

 डा.नीलम अजमेर
इक तेरी आहट की आस है मुझको
तू कहाँ है ये जरा बता दे मुझको


नज़र दूर तलक जा के लौट आती है
अब किससे पता पूछूं तेरा बतादे मुझको


हर बार झलक दिखला के लौट जाता है
ना जाने क्यों हरबार रुलाता है मुझको


दरो-दीवार पे हर सूं तेरा ही नाम लिखा है
आईना भी देखूं ,तो तू ही नजर आए मुझको


अब तो नाम भी अपना सा लगे है तेरा
हर कोई तेरे नाम से ही पुकारे है मुझको।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...