कुमार किशन प्रयागराज

नाम-कुमार किशन(क्रिशन कुमार गौतम)
पता-निकदिलपुर,अटरामपुर,नवाबगंज 
       प्रयागराज(इलाहाबाद)
मो०-8756772874


*कविता*


*तुम्हारे साथ•••••*


कुछ ख्वाहिशें है हमारी
साथ तुम्हारे जीना चाहता हूँ 


सुना है ताज महल खूबसूरत है
देखना चाहता हूँ साथ तुम्हारे


सुना है हवाई जहाज मे सफर होता है
साथ तुम्हारे बैठना चाहता हूँ


सुना है समुंद्र की लहरों मे उमंग है
साथ तुम्हारे उन उमंगों को देखना चाहता हूँ


सुना है बादलों तक जाने की चाहत होती है
साथ तुम्हारे बदलों तक चलना चाहता हूँ


सुना है तुम को मोहब्बत नही है हमसे
जीवन भर साथ तुम्हारे रहना चाहता हूँ


सुना है बहुत तमन्ना ए जिन्दगी है तुम्हारी
तुम्हारी तमन्नाओं का एक छोटा सा हिस्सा होना चाहता हूँ


सुनो तुम्हारी आँखों का नूर आसमानी है
मैं इन आंखों का नूर होना चाहता हूँ


तुम सारी ख्वहिशों को पाकर देखो अपनी तरह से
मैं भी अपने सफर का मुकाम चाहता हूँ


तुम को मैं से नही,तुम को तुम से 
मिलाना चाहता हूँ


सुनो मेरी जान मेरी तरह तुम नही
तेरी तरह तुझे सम्भालना चाहता हूँ....


कुछ ख्वाहिशें है हमारी
साथ तुम्हारे जीना चाहता हूँ...।
-कुमार किशन


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...