कुमार नमन लखीमपुर-खीरी

नाम- कुमार नमन
पता-लखीमपुर-खीरी
मो0-8933000607
#घनाक्षरी छंद#
घट यदि पापियों के, पाप का जो टूट गया,
फिर कितना भी जोड़ो, जुड़ नहीं पाएगा।
काल का बुलावा यदि, एक बार आया तुम्हें,
फिर कितना भी टालो, टल नहीं पाएगा।
सौ गलतियां तुम्हारी, भले माफ़ कृष्ण करे,
किंतु यह शिशुपाल, बच नहीं पाएगा
माँ की जय बोलने से, तू जो परहेज़ करें,
सुन तेरा वंश अब, बच नहीं पाएगा।


-कुमार नमन
लखीमपुर-खीरी


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...