ओम अग्रवाल (बबुआ), मुंबई ⚜बबुआ के दोहे⚜

ओम अग्रवाल (बबुआ), मुंबई
⚜बबुआ के दोहे⚜


*प्रिय प्रियतम प्रियवर प्रिये, पाहुन परम प्रवीन।*
*कृष्ण सुदामा मित्र द्वय, कौन भूप को दीन।।*


*सत्य सहज सुंदर सरल, सफल सुफल संयोग।*
*अभिलाषा श्रीकृष्ण की, मिटे भाव भय भोग।।*


*नमन नमस्ते नमस्कार, नमन नमूँ सौ बार।*
*बबुआ बस ये कामना, सुखी रहे संसार।।*


*चित चिंतन चितवन चपल, चपला चँद्र चकोर।*
*हरि इच्छा से हो निशा, हरि इच्छा से भोर।।*


*कारण कारक कर्मणा, कुदरत के कब काम।*
*जैसी मन की भावना, वैसो ही परिणाम।।*


सर्वाधिकार सुरक्षित 
*🌹ओम अग्रवाल (बबुआ), मुंबई*


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...