रश्मि लता मिश्र बिलासपुर,सी,जी रचना प्यार की रीत

रश्मि लता मिश्र बिलासपुर,सी,जी
मो  9009588889


रचना
प्यार की रीत


ह्रदय में समाया हुआ प्यार है ,
राधा का मीरा का संसार  है ।


दीवानी मोहन की राधा यहाँ है,
 वश ना चले चुप रहती जुबाँ है।
दिल पर नहीं अपने अधिकार है,
राधा का मीरा का संसार है।


मीरा ने भक्ति में जग को है छोड़ा,
दुनिया लगाती रही राह रोड़ा।
दुनिया दारी से क्या  सरोकार है,
राधा का मीरा का संसार है।


हमने भी प्यार को निश्चल है जाना 
वफा का है दूजा नाम दीवाना।
दीवानेपन पर ऐतबार है,
राधा का मीरा का संसार है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...