सत्यप्रकाश पाण्डेय सरस्वती वंदना वीणापाणि वर दे

सत्यप्रकाश पाण्डेय


सरस्वती वंदना


वीणापाणि वर दे
झोली खुशियों से भर दे
पद्मासना हे माता
हृदय आलोकित कर दे
तेरा स्नेह पाकर
आती पतझड़ मे बहार
हिय सरोवर में माँ
प्रकटे है ममता की धार
जिसको कृपा मिली
वो जग में हुआ निहाल
ज्ञान दायिनी माता
हर लो तमस विकराल
शरण आपकी माते
मेरी भरो ज्ञान से झोली
रहे न कालिमा मेरे
माँ पिक सी करदो बोली।


माँ शारदे का प्राकट्य दिवस आपके जीवन में सुख समृद्धि और संपन्नता लेकर आये🙏🙏🙏🙏🙏🙏🌹🌹🌹🌹🌹


सत्यप्रकाश पाण्डेय


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...