अवनीश त्रिवेदी "अभय"

एक नया मुक्तक


सफर  कटता  नही  हैं  मंजिलें  भी रास ना आती।
हमें मिलता नही अब चैन जब तक पास ना आती।
कई मसलों पर फ़क़त वो रुठी हमसे अभी तक है।
मग़र  देखे बिना उनको नज़र की  प्यास ना जाती।


अवनीश त्रिवेदी "अभय"


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...