डा.नीलम

कुछ पल यूं ही......


आज फिर एक रात मायूसी में गुज़र गई
मचली-कुचली चादर की सिलवटें रह गईं


ख्वाब आधे-अधूरे बिखरे-बिखरे तारों से रहे
नींद जुल्फों से उलझती रही
पलकों में उतरी नहीं


इक गुबार ग़म का दिल का फेरा लगाता रहा
बिन बरसे बादल की तरहा तन्हा भटकता रहा


मुस्कान पता लबों का भूल गई
काजल आँखों के लिए तरसता रहा।


      डा.नीलम


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...